ग्रामीणों ने जिला परिषद वार्ड नं 12 उपचुनाव में मतदान का बहिष्कार कर रोष जताया
बिजयनगर (अजमेर ) अजमेर जिला परिषद वार्ड नं 12 उपचुनाव में बिजयनगर तहसील क्षेत्र के बरल द्वितीय के ग्राम वासियों ने नेशनल हाईवे पर संजय नगर बरल द्वितीय के निकट ब्रिज की मांग को लेकर चुनावों में मतदान का बहिष्कार कर रोष जताया है ओर ब्रिज नही बनने तक आगामी होने वाले चुनावों में भी मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है ।
वही बरल द्वितीय के मतदान केंद्र पर अजमेर जिला कलक्टर अंशदीप भी पहुंचे लेकिन ग्रामीणों से किसी भी प्रकार की कोई वार्ता नही की जिसके बाद ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है वही मतदान के बहिष्कार की सूचना के बाद एसडीएम मसूदा भरत राज गुर्जर तहसीलदार बिजयनगर सुभाष कुमार मय प्रशासन मौके पर पहुंचा ओर ग्रामीणों को समझाइश की कोशिश की लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे ओर मतदान नही करने का फैसला किया साथ ही आगामी चुनावो में भी मतदान का बहिष्कार करने की दी चेतावनी
वही जिला परिषद वार्ड 12 के उपचुनाव में बिजयनगर तहसील क्षेत्र के अन्य बाड़ी मतदान केंद्र पर उत्साहपूर्वक मतदाता मतदान कर रहे है उपचुनाव का नतीजा 9 मई को आएगा , वार्ड उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ललिता गुर्जर व भाजपा प्रत्याशी थैली देवी गुर्जर में सीधा मुकाबला है।
Social Plugin