अध्यक्ष शांति प्रकाश मोहता के सानिध्य में हुआ आयोजन, सुंदरकांड पाठ के साथ ही भजनों की प्रस्तुतियां दी
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्री राम मंडल सेवा संस्थान द्वारा इच्छा पूर्ण बालाजी मंदिर नया बापू नगर में अध्यक्ष शांति प्रकाश मोहता के सानिध्य में पौष बड़ा का भगवान को भोग लगाया गया और चोला चढ़ाया गया। इससे पहले सुंदरकांड पाठ और भजन गाये गए जिसमें कलाकार मंगल चंद मिश्रा, किशन चौधरी, पंकज पंचोली, जयेस पारीक, लोकेश कुदाल ने अपनी प्रस्तुतियां दी। उसके बाद पौष बड़ा का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के रतन लाल अग्रवाल, रामोतार शर्मा, मुकेश वर्मा, हनुमान परिहार, बनवारी माली, चैनसिंह चौहान, दिनेश लखोटिया, कमल चोटिया, विक्रमसिंह राठौड़, सुभाष शर्मा, सुरेश शर्मा, लक्की सैनी, शंकर चोटिया, विष्णु शर्मा आदि उपस्थित थे।


Social Plugin