Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

स्वामी विवेकानंद जयंती एवं हाफिज़ मोहम्मद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजित

 

 

कांग्रेसजनों ने उनके विचारों, सिद्धांतों एवं जनसेवा के कार्यों को याद करते हुए उन्हें सच्चा मार्गदर्शक बताया

 

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत के महान विचारक, युगप्रवर्तक स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं पूर्व विधायक मांड़ल, पूर्व राज्य मंत्री एवं पूर्व जिलाध्यक्ष, कांग्रेस स्वर्गीय हाफिज मोहम्मद की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को भीलवाड़ा स्थित गांधी भवन, कांग्रेस कार्यालय में एक भव्य एवं गरिमामय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद एवं स्वर्गीय हाफिज़ मोहम्मद की तस्वीरों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने उनके विचारों, सिद्धांतों एवं जनसेवा के कार्यों को याद करते हुए उन्हें सच्चा मार्गदर्शक बताया। श्रद्धांजलि सभा में शहर जिलाध्यक्ष शिवराम खटीक, कैलाश व्यास, अक्षय त्रिपाठी, धर्मेंद्र पारीक, मोहम्मद याकूब, मोहम्मद जाकिर, संजय पेड़ीवाल, ज्ञानमल खटीक, मनोज पालीवाल, कुणाल ओझा, रामगोपाल पुरोहित, अनिल राठी, राजेंद्र जैन, मेवाराम खोईवाल, सत्यवीर सिंह राठौड़, निसार सिलावट, अशोक जैन, सुरेश बंब, जितेंद्र दरयानी सहित बड़ी संख्या में भीलवाड़ा शहर के सभी पूर्व वर्तमान कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गांधी भवन कांग्रेसजनों से खचाखच भरा नजर आया और पूरे परिसर में श्रद्धा, सम्मान एवं एकजुटता का वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा शहर के जिलाध्यक्ष शिवराम जीपी खटीक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, वहीं स्वर्गीय हाफिज़ मोहम्मद ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा जनहित, सामाजिक समरसता और लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वाेपरि रखा। उनका योगदान भीलवाड़ा ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय, अधिकार और विकास पहुंचाने के लिए सतत संघर्ष करती रहेगी। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित कांग्रेसजनों ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।