Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने किया रामनगर गुवारडी स्कूल में बच्चों का स्नेह भोज आयोजित

 

 

बच्चों को स्टेशनरी के साथ तिल के लड्डू और फल फ्रूट किए वितरित प्रिंसिपल सहित स्टाफ का किया स्वागत

 

 भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामनगर गुवारडी स्कूल में बच्चों का स्नेह भोज रखा गया। जिसमें 450 बच्चों को स्नेह भोज कराया गया। साथ ही सभी अतिथियों ने भी भोजन किया। इस दौरान प्रिंसिपल सर सहित पूरे स्टाफ का तिलक लगाकर ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया एवं बच्चों को स्टेशनरी भी वितरित की गई एवं साथ में तिल के लड्डू और फल फ्रूट वितरित किए गए। अध्यक्ष मधु लढा, सचिव अनुपमा मंत्री, उषा सोमानी के साथ ही भामाशाह भगवान कुमावत, अर्पित जैन, दिनेश जैन, प्यार चंद जैन, संजय कुमावत, विनोद जैन, लादू लाल कुमावत एवं लकी सोमानी, अशोक सोमानी, हनी सोमानी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।