दुर्लभ रक्त ओ नेगेटिव का इमरजेंसी रक्तदान कर रक्तदान जीवनदान का दिया संदेश
भीलवाड़ा (पंकज पोरवाल)। रक्तदान जीवनदान का संदेश देते हुए राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय एडमिट 3 दिन की बच्ची के लिए इमरजेंसी ताजा ओ नेगेटिव रक्त की आवश्यकता होने पर ब्लड बैंक जनसंपर्क अधिकारी अर्पित बाहेती ने रक्तदान कर रक्तदान जीवनदान का संदेश दिया। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि 3 दिन की बेबी के लिए इमरजेंसी ताजा रक्त की आवश्यकता होने पर अर्पित बाहेती ने तत्काल रक्तदान किया बाहेती पूर्व में भी अर्धरात्रि में इमरजेंसी रक्तदान कर चुके है एवं अब तक 50 से अधिक बार दुर्लभ रक्तक दान कर चुके है। इस अवसर पर ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. दीपक गोयल, डॉ. प्रतिभा, डॉ जया, प्रभारी दिनेश शर्मा, एलटी नारायण कुमावत एवं नवीन मीना सहित सभी स्टाफ ने रक्तविर का हौंसला बढ़ाया। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन की ओर से रक्तदाता का आभार व्यक्त किया गया।


Social Plugin