Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

जन-जन में राष्ट्रीयता की भावना का संचार करने वाला मंत्र है वन्दे मातरम्: क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी


राष्ट्रभक्ति का अनूठा उदाहरण, राष्ट्रगान के मान में थमे महिला के कदम, परिषद ने किया अभिनंदन

*भीलवाडा। (पंकज पोरवाल)* भारत विकास परिषद नेताजी सुभाष शाखा द्वारा आयोजित संस्कृति सप्ताह के छठे दिन राष्ट्रीयता और परंपराओं का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का आगाज़ माँ भारती और स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। समारोह के दौरान एक अत्यंत प्रेरक दृश्य दिखा, जब सड़क से गुजर रही एक महिला, जो अपने दुपहिया वाहन पर भारी सामान लादकर जा रही थी, राष्ट्रगान की धुन सुनते ही तुरंत अपने स्थान पर स्थिर खड़ी हो गई। उनकी इस कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति को देख परिषद परिवार ने उन्हें रोककर तिलक लगाया और ऊपरना ओढ़ाकर उनका भव्य अभिनंदन किया। उपस्थित सदस्यों ने इसे कार्यक्रम की वास्तविक सफलता बताया। प्रमुख अतिथि क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी ने अपने संबोधन में कहा कि वन्दे मातरम् मात्र एक गीत नहीं है, बल्कि यह जन-जन में राष्ट्रीयता की भावना का संचार करने वाला मंत्र है। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं। कार्यक्रम में भीलवाड़ा शहर समन्वयक श्याम कुमावत, प्रांतीय संयोजक अरुण बाहेती, जिला समन्वयक महावीर सोनी, राजेश चेचाणी, शारदा चेचाणी और अध्यक्ष पंकज लोहिया सहित सुनीता रावत, मधु लढा, अमन सोमानी, सत्यम मुन्दड़ा, सुनीता नराणीवाल, आशा दरगड़, उषा सोमानी, इंदु चेचाणी, यशोदा शर्मा, गायत्री उपाध्याय, विणा खटोड़, सुनीता शारदा, शिला विजयवर्गीय, लीला सोमानी, सुमन माहेश्वरी, अमित काबरा, महेंद्र माहेश्वरी, भगवान दरगड़, सुरेश रावत, प्रवीण बोहरा, सत्येंद्र तोतला, ओमप्रकाश गंदोड़िया, दिनेश विजयवर्गीय और हर्षवर्धन राव तथा कई पदाधिकारी मौजूद रहे। अंत में कुडोज किड्स स्कूल की निदेशिका मधुबाला यादव और बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। संचालन गुणमाला अग्रवाल, आभार प्रदर्शन सचिव कैलाश शर्मा ने किया।