अखिल भारतीय ग्रामीण माहेश्वरी सहयोग संस्थान मेजा (भीलवाड़ा) की वार्षिक आम सभा संपन्न
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) अखिल भारतीय ग्रामीण माहेश्वरी सहयोग संस्थान मेजा (भीलवाड़ा) की वार्षिक आम सभा माहेश्वरी भवन मांडल में संपन्न हुई। आम सभा में वार्षिक प्रगति रिपोर्ट का विवेचन किया गया। वार्षिक लेखे प्रस्तुत किए गए। संस्थान की सदस्य संख्या 391 से 54 लाख 85000 सहयोग राशि प्राप्त हुई। राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश कुल मिलाकर 656 सदस्यों को सहयोग वितरण किया गया है। संस्थान द्वारा 25000 बिना ब्याज के सहयोग वितरण किया जा रहा है 25 माह में पुनः वापस लिया जाता है। इस आमसभा में 25000 से 50000 सहयोग वितरण बिना ब्याज के देने की सर्व सम्मति स्वीकृति हुई है। संस्थान में सदस्यता वृद्धि पर जोर दिया गया तथा सहयोग वितरण करके वापस लिया जाना आवश्यक बताया है। जगदीश चंद्र जागेटिया, राधे श्याम चेचाणी, घनश्याम लाठी बूंदी, रामजस बिरला, कैलाश चंद्र दरगड, सत्यनारायण सोमानी, कृष्ण गोपाल ईनाणी ने संस्थान के बारे में अपने विचार प्रकट किया। संचालन मंत्री कैलाश चंद्र काबरा द्वारा किया गया। आम सभा समाप्ति के पश्चात राजेंद्र कुमार राठी निर्वाचन अधिकारी ने संस्थान के प्रबंधकारिणी के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, सह मंत्री सहित संचालक सदस्य 6 कुल 11 नाम निर्देशन प्राप्त हुए। इस प्रकार संस्थान की प्रबंधकारिणी का निर्वाचन निर्विरोध घोषित किया गया। जिसमें अध्यक्ष कैलाश चंद्र काबरा, उपाध्यक्ष गोपाल लाल तुरकिया, मंत्री रामजस बिरला, कोषाध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, सह मंत्री प्रकाश पोरवाल, संचालक सदस्य प्रहलाद राय सोमानी, अनूप कुमार भंडारी, चांदमल सोमानी, सुशील मारोठिया, अर्जुन लाल जागेटिया पवन कुमार बिरला को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।


Social Plugin