तत्कालीन एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के मार्गदर्शन में 155 विद्यार्थियों को पहनाए स्वेटर
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) जिले के ग्राम मीणो का खेड़ा, कोदूकोटा स्थित सरकारी विद्यालय में बच्चों के चेहरे उस समय खिल उठे जब शीतलहर के बीच उन्हें सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरित किए गए। यह सराहनीय पहल भीलवाड़ा के तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में लगातार आठ वर्षों से जारी है। कोतवाली थाने में तैनात कांस्टेबल चंद्रभान छिल्लर ने बताया कि वर्ष 2018 में गोद लिए गए इस विद्यालय के 155 छात्र-छात्राओं को इस वर्ष 2025 में भी स्वेटर पहनाए गए। तब से लेकर आज तक वे बिना किसी प्रचार प्रसार के लगातार जरूरतमंद बच्चो के लिए सहयोग जुटाते आ रहे है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों से संवाद किया, उन्हें शिक्षा के महत्व से अवगत कराया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को आश्वस्त किया कि समाज और प्रशासन हमेशा उनके साथ खड़ा है। स्वेटर पाकर बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी, कई बच्चों ने पहली बार नए और गर्म कपड़े पहनने का अनुभव साझा किया। पिछले आठ वर्षों से इस पुनीत कार्य को जमीनी स्तर पर निरंतर आगे बढ़ाने में कांस्टेबल चंद्रभान छिलर की निष्ठा, सेवा-भाव और सामाजिक संवेदनशीलता काबिल-ए-तारीफ रही। पुलिस की वर्दी के साथ सामाजिक दायित्व निभाने का उनका यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणा बन रहा है। इस पहल के पीछे तत्कालीन एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा की सोच और प्रेरणा को अहम माना जा रहा है। उनके मार्गदर्शन में पुलिसकर्मियों को सामाजिक दायित्वों से जोड़ने का यह प्रयास आज एक मिसाल बन चुका है। उन्होंने हमेशा पुलिस को केवल कानून व्यवस्था तक सीमित न रखकर समाज के सुख-दुख में भागीदार बनाने पर जोर दिया। ग्रामीणों एवं विद्यालय स्टाफ ने इस निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्य न केवल जरूरतमंद बच्चों को राहत देते हैं, बल्कि पुलिस और समाज के बीच विश्वास को भी मजबूत करते हैं।


Social Plugin