राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने ली संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक, महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन से लिया आशीर्वाद व मार्गदर्शन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद नई दिल्ली की ओर से भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास के सहयोग से चल रही सिंधी भाषा की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आगामी 11 जनवरी को अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित की जाएगी जिसमें महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन की आशीर्वाद से निरंतर अध्ययन हो रहा है। भीलवाडा प्रवास पर आये राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ हरिशेवा उदासीन सनातन आश्रम में बैठक आयोजित कर निर्णय लिए गए। महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन के आर्शीवाद व मार्गदर्शन से प्रदेश मे 256 शिक्षामित्रों के सहयोग से 4107 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। तीर्थाणी ने कहा कि राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद की ओर सिन्धी भाषा के सर्टीफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा कोर्स की कक्षाएं राज्यभर में चल रही है जिनकी परीक्षा 11 जनवरी 2026 में आयोजित की जायेगी। विद्यार्थियों के साथ युवा कार्यकर्ता मातृभाषा के ज्ञान से जुड रहे हैं जिसमें प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर मोरवाणी, संरक्षक मोहनलाल वाधवाणी, प्रदेश महामंत्री गिरधारीलाल ज्ञानाणी, प्रदेश भाषा व साहित्य मंत्री डॉ प्रदीप गेहाणी, नवल किशोर गुरनाणी, जयप्रकाश चंचलाणी, प्रदेशाध्यक्ष मातृशिक्त शोभा बसंताणी, रमेश केवलाणी के साथ संगठनात्मक प्रवास कर संचालन हो रहा है। जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में 47 शिक्षामित्रों के सहयोग से 753 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। आठ सुपरवाइजर भी व्यवस्था देख रहे हैं। इस परीक्षा में 574 सर्टिफिकेट कोर्स, 113 डिप्लोमा कोर्स व 66 विद्यार्थी एडवांस डिप्लोमा कोर्स में सम्मिलित होंगे। बैठक में संभाग प्रभारी वीरू मल पुरसवानी, अध्यक्ष परमानन्द गुरनाणी, ओम गुलाबाणी, लक्षमणदास लालवाणी, परमानन्द तनवाणी, किशोर कृपलाणी, पंकज आडवाणी, गोपाल नानकाणी, नरेन्द्र रामचंदाणी, धीरज पेसवानी, नवीन मनवाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Social Plugin