Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

सतत सेवा संस्थान की बैठक सम्पन्न, परमवीर चक्र शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय

 

 

 

 भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) सतत सेवा संस्थान के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भारतीय सेना के सर्वाेच्च शौर्य अलंकरण "परमवीर चक्र" से अलंकृत शहीदों के जन्मदिवस एवं बलिदान दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि युवा पीढ़ी इन वीर शहीदों के साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा ले सके। उल्लेखनीय है कि अब तक देश को कुल 21 परमवीर चक्र विजेता प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर शहीदों के सम्मान, स्मृति संरक्षण एवं आमजन में राष्ट्रभक्ति और जागरूकता बढ़ाने से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। तय किया गया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज, विशेषकर युवाओं, को शहीदों के योगदान से जोड़ने का सतत प्रयास किया जाएगा। बैठक में संस्थान के संरक्षक योगेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, संगठन मंत्री रजनीकांत आचार्य, महामंत्री कृष्णकुमार बुला, सुनील राठी, पंकज अग्रवाल, डॉ. अवधेश जौहरी एवं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर गजानंद बोहरा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि सतत सेवा संस्थान विगत कई वर्षों से शहीदों से जुड़े क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रहा है तथा समाज में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ संचालित कर रहा है।