Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

शिक्षा के क्षेत्र में भामाशाह पूर्व सांसद बहेड़िया व आरसीएम समूह की बड़ी पहल

 

 कानीफनाथ छात्रावास के लिए दिखाई दरियादिली, 8.50 लाख का किया सहयोग

 

 भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) सामाजिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए समर्पित संस्थान श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास द्वारा संचालित श्री कानीफनाथ छात्रावास के बालकों के उज्जवल भविष्य के लिए शहर के प्रतिष्ठित भामाशाहों ने दरियादिली दिखाई है। छात्रावास के विकास और विद्यार्थियों की सुविधाओं हेतु आरसीएम समूह की ओर से 5,00,000 रुपये तथा पूर्व सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया (सोना टेक्सटाइल्स) की ओर से 3,50,000 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गई है। संस्थान के सचिव रविन्द्र मानसिंहका ने बताया कि आरसीएम समूह और बहेड़िया परिवार का यह संयुक्त सहयोग छात्रावास में रह रहे निर्धन एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। आरसीएम के इस बड़े योगदान और सुभाष की अनूठी पहल से संस्थान को नई मजबूती मिली है। इस अवसर पर प्रन्यास के पदाधिकारियों ने दोनों भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के ऐसे ही संवेदनशील दानदाताओं की बदौलत आज कई वंचित बच्चे उत्तम शिक्षा प्राप्त कर मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। यह राशि बालकों की शैक्षणिक सामग्री, आवास और उनके बेहतर भविष्य पर व्यय की जाएगी। इस पुनीत कार्य के लिए प्रन्यास के कोषाध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी सहित सभी पदाधिकारियों ने आरसीएम प्रबंधन और बहेड़िया परिवार की मुक्तकंठ से सराहना की है।