भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद वीर शिवाजी शाखा द्वारा देव उठनी ग्यारहस के उपलक्ष्य में तुलसी गमला वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। शाखा सचिव कमलेश बोड़ाना ने बताया कि परिषद के संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें करीब डेढ़ सौ तुलसी गमलों का निःशुल्क वितरण ओषधीय गुणों से वर्णित पत्रक के साथ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की ओर से कुसुमलता राठी, सरिता जैन, शशि बोड़ाना, ऋतु शर्मा, वर्षा मित्तल, रेणु तोषनीवाल, वीणा अग्रवाल, हुकुम सिंह पथरिया,उमेश शर्मा, अनुराग वोहरा, नवीन अग्रवाल, हितेश तोषनिवाल, हरीश अग्रवाल, अशोक राठी, दीपक चोरड़िया, बद्री विशाल नंदवाना, प्रकाश सोमानी, पुष्पेंद्र बंसल, धर्मेंद्र देवनानी, सुभाष मोटवानी, अमित पटवारी आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, शहर समन्वयक श्याम कुमावत, परीक्षित नामधार, सुमित जागेटिया ने कार्यक्रम का अवलोकन किया और अपनी शुभकामनाएं दीं।


Social Plugin