प्रदेशाध्यक्ष जाखड़ को जल्द रिहा करने की मांग, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भावेश कुमार पुरोहित के नेतृत्व में सौपा ज्ञापन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भीलवाड़ा में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भावेश कुमार पुरोहित के नेतृत्व में शुक्रवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच विरोध प्रदर्शन किया और सीएम का पुतला फूंका। इसके बाद कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा, जिसमें राजस्थान विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित समारोह में शस्त्र पूजन और राजनीतिक गतिविधियों के होने पर विरोध जताया। साथ ही प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की। छात्र संघ अध्यक्ष भावेश पुरोहित ने बताया कि कॉलेज कैंपस में शैक्षणिक माहौल के विपरीत प्रचार किया गया। राजस्थान विश्वविद्यालय में आयोजित शस्त्र पूजन जैसे धार्मिक-राजनीतिक आयोजन नहीं होने चाहिए। जो स्थान ज्ञान का केंद्र है, वहीं हथियारों की पूजा और कट्टरपंथी विचारधारा का प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन का विरोध करने वाले छात्रों पर पुलिस ने कार्रवाई की, उन्हें हिरासत में लिया और मारपीट की। छात्र अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे थे। विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व छैन्प् प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, किशोर चौधरी, महेश कुमार, मनीष, रामसिद्ध, विकास, साहिल, अवक्षय और राजेश कुमार नैगी की गिरफ्तारी ने पूरे घटनाक्रम को कलंकित कर दिया। एनएसयूआई ने जल्द से जल्द प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ सहित सभी कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की है और रिहा नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश भर में एनएसयूआई द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। प्रदर्शन में कांग्रेस शहर महासचिव निसार सिलावट, प्रेम चावला, दयाशंकर खटीक, अतुल, अमन खटीक, किशन खटीक, रणजीत, प्रकाश, उमेश, अनिल, पप्पू खटीक, राजु, राजेन्द्र, सिद्धार्थ, नारायण, अक्षीत पुरोहित, अंकित टेलर, सहित सकहत सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Regards
Pankaj Porwal
9414111390,9587462200
Social Plugin