भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) उपभोक्ता कल्याण समिति राजस्थान के बैनर तले प्रदेशाध्यक्ष अशोक जैन एडवोकेट एवं प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र मारू के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधु को आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनजर आम उपभोक्ताओं के अधिकारों के रक्षार्थ जिले भर में "शुद्ध के लिये युद्ध" अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। समिति के मीडिया प्रभारी पंकज हेमराजानी ने बताया कि प्रस्तुत ग्यापन में बताया गया कि समिति को अवगत हुआ है कि जिले में कुछ मिलावटखोर एवं कम वजन तौलने वाले व्यापारी अशुद्ध खाद्य वस्तुएं विक्रय कर आम जनमानस के स्वास्थ्य व जेब से निरन्तर खिलवाड़ कर रहे हैं जो कि सर्वथा अनुचित है। समिति ने जिला प्रशासन से पुरजोर मांग की है कि तुरन्त प्रभाव से हैडक्वाटर पर खाद्य वस्तुओं के सैम्पल जांच के लिये लैब स्थापित कर समस्त जिले में "शुद्ध के लिये युद्ध" अभियान का प्रभावी संचालन एवं उसकी मॉनिटिरिंग कराया जाना सुनिश्चित करें तथा दोषी व्यापारियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर पाबन्द करें जिससे कि सभी उपभोक्ताओं को त्यौहारी सीजन में राहत मिल सके। ज्ञापन प्रस्तुत करने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र कचौलिया, संगीता अग्रवाल, राकेश सक्सेना, सुभाष दूदानी, अनिल पारीक, कय्यूम मोहम्मद, अनिल मेहता, सूर्यप्रकाश सरगरा, ममता शर्मा, प्रवीण कोठारी, अनीता डीडवानिया, अनीता आर्य, सुनीता झामड़, रजनी सिंघवी, चंदना कोठारी सहित अनेकों सदस्य मौजूद रहे।
Social Plugin