भीलवाड़ा: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट , प्रवक्ता पवन खेड़ा सहित कहीं कांग्रेस के राजनेता बुधवार को भीलवाड़ा शहर में एक मंच पर एक साथ दिखाई दिये। जहां भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित सुशीला देवी माथुर कन्या महाविद्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर व उनकी पत्नी सुशीला देवी माथुर की मूर्ति का अनावरण किया गया उसके बाद गहलोत तो उदयपुर के लिए रवाना हो गए लेकिन सचिन पायलट ने कॉलेज में अध्यनरत छात्राओं से संवाद कार्यक्रम मे भाग लिया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि वर्तमान राजनीति के दौर में स्वच्छ राजनेताओं को ही राजनीति में आगे आना चाहिए जिससे राजनेताओं की भी साफ छवि रहे सीजेआई पर हमले की दुखद घटना है । सीजेआई पर हमला करने वाले उस विचारधारा से जुड़े हुए हैं जो द्वेष की भावना रखते हुए टकराव व नफरत की राजनीति करना चाहते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिवचरण माथुर ने दूरगामी सोच का परिचय दिया था उन्होंने जिस निष्ठा व पारदर्शिता से प्रशासन चलाया मै उम्मीद करता हूं कि आने वाली पीढी भी माथुर साहब की सोच को आगे बढ़ाएगी।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सचिन पायलट ने प्रेस से मुखातिब होते हुए सीजेआई पर हुए हमले को लेकर कहा कि सीजेआई पर हमले से ज्यादा दुखद कोई घटना नही हो सकती है मुझे लगता है यह इसलिए हो रहा है कि देश में पिछले 11 वर्षों से माहौल पैदा हुआ है जिससे टकराव की स्थिति , जहर फैलाने की कोशिश की गई उसका कहीं ना कहीं परिणाम देखने को मिलता है मुख्य न्यायाधीश देश के हैं उन पर जो आक्रमण किया उससे हम सब दुखी हैं मुझे लगता है वह करने वाले लोग उस विचारधारा से जुड़े हुए हैं जो द्वेष की भावना रखते हैं जो टकराव व नफरत की राजनीति करना चाहते हैं इसलिए इस प्रकार का माहौल पैदा करते हैं मैं इस हादसे की भत्सना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि हमारे देश में इस प्रकार की हिंसाओ की कोई जगह नहीं है सभ्य समाज है सभी की गांधीवादी विचारधारा व शालीनता की सोच है इनकी पुनरावती दोबारा नहीं हो वही जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हादसे को लेकर कहा की यह हादसा पूरा सिस्टम कॉलेप्स कर रहा है झालावाड़ में निर्दोष बच्चों की मौत हो जाती है जयपुर में एक टैंकर से हादसा हुआ था उसकी रिपोर्ट आज तक नहीं आई मंगलवार रात्रि को एक और हादसा हो गया था एसएमएस अस्पताल में हादसा हुआ प्रशासन सरकार और सिस्टम की ना कोई दिशा है ना कोई कंट्रोल है । अस्वस्थ मरीज अस्पताल में ठीक होने के लिए जाते हैं वह जिंदगी मौत के लिए वैसे ही लड़ रहे हैं वहां अगर फेलियर सिस्टम निर्दोष लोगों की जान ले रहा तो कोई ना कोई जिम्मेदारी तो लेगा मगर दुर्भाग्य वंश इस प्रदेश व सरकार में कोई ऐसा इंसान नहीं है जो खड़ा होकर बोले ओर हमे आश्वासन दे कि दोबारा ऐसा हादसा नहीं होगा हम इसके लिए जिम्मेदारी तय करेंगे और कारवाई करेंगे । कमेटी बना देना, जांच करा देना आगे चल देना यह सरकार का रवया हो गया है दुर्भाग्य वशं जनता इसका खामियाजा भुगत रही है।
बिहार चुनाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए का गठबंधन हुआ है नीतीश कुमार निश्चित रूप से अनुभवी व्यक्ति है पिछले 20 वर्ष से कुर्सी से चिपके हुए हैं कभी आरजेडी तो कभी बीजेपी के साथ नितेश कुमार ने सत्ता प्राप्ति के लिए बिहार की जनता को कंप्रोमाइज कर दिया है लगातार दल बदल कर सत्ता से चिपकने की जो राजनीति की है उनका नकारात्मक इफेक्ट हुआ है जनता बिहार की बदलाव चाहती है बदलाव इस चुनाव में होगा जिसकी सुगबुगाहट बिहार के गांव-गांव में पहुंच चुकी है मेरे को भी बिहार में जाने का मौका मिला तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का कोबीनेशन बिहार में युवाओं को आकर्षित कर रहा है बिहार चुनाव में बदलाव होगा एनडीए जो बहुत घमंड एरोगेंट के राजनीतिक करती है बिहार से एक इंजन तो फेल होगा।
वहीं बाड़मेर में मेवाराम जैन की कांग्रेस में घर वापसी के बाद अंदर खाने विरोध हो रहा है जिसको लेकर सचिन पायलट ने कहा कि मैंने शुरू से कहा अच्छे पढे लिखे और शिक्षित और संस्कारी लोग अगर देश की राजनीति आएंगे तो समाज के लिए सकारात्मक बदलाव होगा और देश की राजनीति सुधरेगा और देश भी सुंदरता है हम सब की जिम्मेदारी बनती है नौजवान पेढी को आगे का रास्ता दिखाएंगे।
वही अंता सीट पर कांग्रेस पार्टी से नरेश मीणा को प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर कहा कि उपचुनाव की घोषणा हुई है कांग्रेस पार्टी अच्छे वोटो से जीतेगी टिकट वितरण का निर्णय पार्टी करेगी। लोग कांग्रेस पर इसलिए विश्वास कर रहे हैं कि पौने दो साल में सत्ताधारी पार्टी प्रदेश में जनता का विश्वास खो चुकी है पब्लिक गावो में तड़प रही है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है नियंत्रण मे नहीं है उपचुनाव में जनता सरकार को आईना दिखाएंगी। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीडी कल्ला, झुंझुनू सांसद बृजेंद्र ओला, दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा , पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी सहित कहीं कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता और शिवचरण माथुर की पुत्री वंदना माथुर व नातिन विभा माथुर और उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे ।
Social Plugin