मुख्य मंत्री भजन लाल का बड़ा बयान ,राजस्थान शांत प्रदेश को अशांत नहीं होने देंगे भू माफिया और खनन माफ़िया को बख्शेंगे नहीं चाहे कितना ही बड़ा आदमी क्यों न हो

मुख्यमंत्री भजन लाल का बड़ा बयान ,राजस्थान शांत प्रदेश को अशांत नहीं होने देंगे 
भू माफिया और खनन माफ़िया को बख्शेंगे नहीं 
चाहे कितना ही बड़ा आदमी क्यों न हो 

भीलवाड़ा -राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार को गठन हुए एक महा भी नहीं हुआ है एक माह कल पूरा होगा लेकिन मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि जो हमारा संकल्प पत्र था उसको पूरा करना शुरू कर दिया है क्योंकि हम उन लोगों में से नहीं है  जहां कांग्रेस के लोगों ने सपने दिखाए थे ओर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी उन्होंने एक भी सपने को पूरा करने का काम नहीं किया वह 4:30 वर्ष पूरा होने के बाद चुनाव से महज़ दो महीने पहले गारंटी दे रहे थे जबकि हम विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हमारे जो संकल्प हैं उन संकल्पना को बहुत पहले पूरा करेंगे।

मुख्य मंत्री भजन लाल ने कहा कि मैं युवाओं को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि किसी भी प्रकार से हम ऐसे लोगों को बख्शने वाले नहीं है जो नकल में कितना भी बड़ा व्यक्ति हो जिन्होंने नकल करने काम किया और नकल कर कर प्रदेश को बदनामी के कगार पर पहुँचाने काम किया उसे किसी भी क़ीमत पर पर बख्शा नहीं जाएगा।

कांग्रेस सरकार के समय आए दिन भू माफिया ,खनन माफिया सहित कई घटनाएं होती थी तब हमने वादा किया था हम गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान छेड़ने की कहा था अब हमने एडीजी के नेतृत्व में टास्क फोर्स बनाने का काम किया है अब राजस्थान किसी भी क्षेत्र में बदनाम नहीं होगा क्योंकि राजस्थान शांति के रूप में जाना जाता है राजस्थान श्रम, शक्ति व भक्ति के रूप में जाना जाता है राजस्थान को हम अशांति का प्रदेश नहीं बनने देंगे किसी प्रकार की अशांति राजस्थान प्रदेश अब नहीं सहेगा साथ ही हमने जो वादा किया है उस एक -एक वादे को हम पूरा करेंगे। 


मुख्यमंत्री ने जनता से कहा कि मैं आपसे इतना वादा जरुर करना चाहता हूं कि जो हमारा संकल्प पत्र है उनका पूर्ण रूप से पूरा करेंगे जनता के बीच में जो वादे किए हैं उस वादे को आगे बढ़ाते हुए जनता की सेवा करेंगे । भाजपा ने मुझ जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को मौका दिया जिस विश्वास पर मुझे सेवक बनाया है निश्चित रूप से यह राजस्थान सरकार, एक-एक मंत्री , एक-एक विधायक व सांसद आपकी सेवा के लिए तैयार हैं जिस विश्वास के साथ हमें चुना है हम उस विश्वास को नहीं डिगने देंगे।
बाइट -भजन लाल शर्मा 
मुख्य मंत्री राजस्थान सरकार