शाहपुरा जागरूक- शाहपुरा में रविवार को अपरान्ह में बारिश शुरू होने से पहले आकाशीय बिजली गिरने से मोहनबाड़ी में एक मकान में करंट दौड़ गया। पक्के मकान में नुकसान हुआ है। मकान में रखे इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण जल गये। कच्चे मकान में परिवार में किसी के भी मौके पर न होने से जनहानि नहीं हुई है। मकान के तीन सदस्य पास ही पक्के मकान में होने से बच गये।
मोहनबाड़ी में मांगीलाल तेली के मकान में में आकाशीय बिजली गिरी। बाड़े में गिरी बिजली का करंट पहले कच्चे मकान व बाद में पक्के मकान में फेल गया। पास ही मवेशी बंधे थे। आकाशीय बिजली से कोई जनहानि नहीं हुई है। पहले लगा कि कच्चे मकान में कुछ नहीं हुआ है। बाद में पक्के मकान को देखा तो वहां पर काफी नुकसान हुआ है। मकान में दीवार भी क्षतिग्रस्त हुई तथा टीवी सहित इलेक्ट्रोनिक उपकरण जल गये। मांगीलाल के पत्नी व बच्चे सहित पक्के मकान में होने के कारण जनहानि नहीं हुई।
तहसीलदार रामकिशोर जांगीड़ के अनुसार नुकसान का प्रांरभिक आंकलन करा दिया गया है पर आजकल मुआवजा के लिए आॅनलाइन आवेदन करने से सोमवार को मांगीलाल तेली का आवेदन कराने के बाद मुआवजा की कार्रवाई प्रांरभ करायी जायेगी।
Social Plugin