भीलवाड़ा-जय गुरूदेव जहाजपुर की पावन धरा पर पहुंचे इस दौरान भक्तजनों ने उनका स्वागत किया। जहा राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने भी जय गुरूदेव से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान जय गुरूदेव ने जीवन मे शाकाहारी रहने की प्रेरणा दी।
परम पूजनीय पंकज जी महाराज जहाजपुर पंहुचे तब भक्तजनो ने धूम-धाम से ढोल-नगाडों के साथ स्वागत किया। इस दौरान जय गुरूदेव व शाकाहार के नारों के साथ आमजन, ग्रामीण, जय गुरूदेव के समस्त अनुयायी व राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने महाराज श्री का भव्य स्वागत किया।
जहा जहाजपुर के विष्णु सोनी जहाजपुर ने बताया कि आज जय गुरूदेव पंकज जी महाराज के चरण जहाजपुर की पावन धरती पर पडे, सारा माहौल भक्ति-शक्ति व शाकाहार मय हो गया व महाराज श्री के आशीर्वाद दर्शन से आमजन के कल्याण का मार्ग प्रशस्त हुआ। गुर्जर ने कहा कि- ''मैं भाग्यशाली हूं कि बार-बार मुझे जय गुरूदेव के दर्शन, सेवा व आशीर्वाद लेने का मौका मिलता है। गुरूदेव के मार्गदर्शन व बतायी राह पर चलने से प्रदेश, जिले, क्षेत्र, गांव व ढाणियों में रहने वाले आमजन, किसान, गरीब, युवा, माता-बहने सबका कल्याण होगा, सबके जीवन में खुशियां बनी रहेगी और पूरे विश्व में जय गुरूदेव व शाकाहार का डंका बजेगा।
Social Plugin