दौसा में पिता को याद कर भावुक हुए पायलट , श्रद्धांजलि सभा में दिए भविष्य के सियासी संकेत

 

दौसा में पिता को याद कर भावुक हुए सचिन पायलट ,पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में सचिन पायलट ने दिए भविष्य के सियासी संकेत,

दौसा जागरूक - पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आज दौसा के भंडाना में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया यहां राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट पहुंचकर अपने पिता को पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया यहां प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।वहीं इस दौरान मंत्री मुरारी लाल मीणा, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास विधायक ओम प्रकाश हुडला, विधायक जी आर खटाणा, पूर्व विधायक पी आर मीणा सहित कई राजनीतिक हस्तियां सैकड़ों लोग मौजूद रहे जिन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान पिता राजेश पायलट को याद करते हुए भावुक हो गए वही श्रद्धांजलि सभा में सचिन पायलट ने भविष्य के सियासी संकेत भी दे दिए


इस दौरान कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि राजेश पायलट उस जमाने में बहुत बड़े नेता थे जो हमेशा गरीब किसान मजदूर की आवाज को उठाते थे और वह हमेशा एक ही बात कहते थे कि जब तक देश की बड़ी कुर्सियों पर गरीब, किसान, मजदूर का बेटा नहीं बैठेगा तब तक देश तरक्की नहीं करेगा उन्होंने कहा कि फिलहाल सचिन पायलट अभी किसी नई पार्टी का कोई ऐलान नहीं करेंगे यह जो बातें हो रही है नई पार्टी की वह सब अफवाह है।