आमजन को महंगाई की मार से अब राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी- राजस्व मंत्री
भीलवाड़ा जागरूक। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प आमजन के लिए राहत का सबब साबित हो रहे हैं, जिसमें आमजन का प्रमुख योजनाओं में रजिस्टेªशन कर गारंटी कार्ड वितरित कर लाभांवित किया जा रहा है।
राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने गुरुवार को मांडल तहसील की ग्राम पंचायत सुरास व करेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत उमरी में आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन कर पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि आमजन का कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं, जिसके तहत पात्र व्यक्ति को योजनाओं से जोडकर लाभांवित किया जा रहा है।
जाट ने कहा कि जरूरतमंदों को संबल देने में राजस्थान देश में अग्रणी राज्य बना है। उन्होंने कहा कि मंहगाई राहत कैम्प आमजन के लिए ना केवल राहतपूर्ण साबित हो रहे है बल्कि इन कैम्पों के जरिये राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं भी धरातल पर साकार हो रही है। इस दौरान मंत्री श्री जाट ने आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर सुरास शिविर में एसडीएम श्री हुक्मीचंद रोहलानिया, बीडीओ श्री संदेश पाराशर, प्रधान श्री शंकर कुमावत, उपप्रधान राजू जाट, सरपंच श्री महेन्द्रपाल सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
उमरी शिविर में उपखंड अधिकारी श्री नारायण जीनगर, बीडीओ श्री त्रिलोकाराम, सरपंच श्री हरदेव गुर्जर, श्री गोपाल तिवाड़ी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहें।
Social Plugin