सभी को मिलेगा योजनाओं का लाभ, 30 जून तक किसी भी दिन, किसी भी कैंप में जाकर करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

भीलवाड़ा जागरूक- जिला कलक्टर आशीष मोदी ने आमजन से अपील की है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2023-24  के अनुसार पूरे भीलवाड़ा जिले में 95 महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे हैं, जिनमें से 70 कैंप स्थाई महंगाई राहत शिविर है। स्थाई महंगाई राहत शिविर नियमित रूप से 24 अप्रैल से लेकर 30 जून तक आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर मोदी ने कहा कि कोई भी लाभार्थी चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहरी क्षेत्र से किसी भी शिविर में जाकर किसी भी दिन पंजीकरण करवा सकता है और राज्य सरकार द्वारा चिन्हित 10 योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ इन शिविरों के माध्यम से ले सकता है। 

महंगाई राहत शिविरों में आमजन 30 जून तक कभी भी जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ उन्हें हर योजना के लिए निर्धारित तिथि से ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया कैंपों में ऑनलाइन की गई हैं, इसके लिए आमजन को कोई भी दस्तावेज जमा कराने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें सिर्फ अपना जन आधार नंबर, जॉब कार्ड नंबर, गैस कनेक्शन नंबर-एजेंसी का नाम, बिजली के बिल पर अंकित कनेक्शन ( के नंबर) दिखाने की आवश्यकता होगी।


उन्होंने सभी जिले वासियों से अपील की यह कैंप 30 जून तक लगाए जाएंगे। आमजन अपनी सुविधा के अनुरूप 30 जून तक किसी भी दिन किसी भी कैंप में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। आमजन के लिए पर्याप्त छाया पानी की व्यवस्था की गई है। यदि किसी कैंप में ज्यादा भीड़ हो तो आमजन किसी अन्य कैंप में या अन्य किसी दिवस पर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।


1. इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत 500 रुपये में सिलेन्डर योजना 

आवश्यक दस्तावेजः गैस कनेक्शन नंबर, एजेंसी का नाम

योजना प्रारंभः 01अप्रैल, 2023
लाभ प्रारंभः 01अप्रैल, 2023



2. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली 

आवश्यक दस्तावेजः बिल पर अंकित (कनेक्शन नंबर-के नंबर)

योजना प्रारंभः 01 मई, 2023
लाभ प्रारंभः 01 जून, 2023

3. मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली

आवश्यक दस्तावेजः बिल पर अंकित (कनेक्शन नंबर-के नंबर)

योजना प्रारंभः 01 मई, 2023
लाभ प्रारंभः 01 जून, 2023

4. *मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना* के तहत महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार एवं कथौड़ी, सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार

आवश्यक दस्तावेजः जॉब कार्ड नंबर

5. *मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना* के तहत पात्र परिवारों को प्रतिमाह राशन के साथ निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट

आवश्यक दस्तावेजः जन आधार नंबर

योजना प्रारंभः 25 मई, 2023
लाभ प्रारंभः 25 मई, 2023


6. *इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना* के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर

आवश्यक दस्तावेजः जन आधार नंबर

7. *सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना* के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि 

आवश्यक दस्तावेजः जन आधार नंबर

योजना प्रारंभः 01 मई, 2023
लाभ प्रारंभः 01 जून, 2023

8. *मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना* की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए 

आवश्यक दस्तावेजः जन आधार नंबर

योजना प्रारंभः 30 मार्च, 2023
लाभ प्रारंभः 30 मार्च, 2023

9. *मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना* की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए

आवश्यक दस्तावेजः जन आधार नंबर

योजना प्रारंभः 30 मार्च, 2023
लाभ प्रारंभः 30 मार्च, 2023

10. *मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना* के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर

आवश्यक दस्तावेजः जन आधार नंबर

कैंप का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है। आमजन अपने नजदीक लगने वाले कैंप का स्थान और सम्पूर्ण जानकारी वेबसाइट https://mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in  पर भी ले सकते हैं।