श्याम भजन संध्या को लेकर जालिया द्वितीय गांव में तैयारियां जोरों पर, सजाए जा रहे हैं स्वागत द्वार

अजमेर जागरूक- अजमेर जिले के जालिया द्वितीय गांव में 4 अप्रैल की शाम गांव के ही वृंदावन स्टेडियम में विशाल श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा । जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। जहां बिजयनगर - ब्यावर मार्ग पर जालिया द्वितीय गांव में प्रवेश द्वार सजाया जा रहा है ।

श्याम भजन संख्या को लेकर श्याम प्रेमी पिछले 6 माह से तैयारी में जुटे हुए हैं 4 अप्रैल को सुबह विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी और शाम को वृंदावन स्टेडियम में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारत के नामचीन कलाकार  हरियाणा के परविंदर पलक ,  मध्यप्रदेश भोपाल से निशा द्विवेदी, जयपुर से अमित नामा व बिजयनगर की सुगना जांगिड़ अपनी प्रस्तुति देगे।


भजन संध्या के दौरान वृंदावन स्टेडियम में भगवान खाटू श्याम की विशाल झांकी भी सजाई जाएगी जहां इस भजन संध्या में जो भी श्रद्धालु पहुंचेंगे वह बाबा श्याम के दर्शन करेंगे।

श्याम भजन संध्या को सफल बनाने को लेकर पिछले सप्ताह जालिया द्वितीय गांव से श्याम प्रेमी एक बस मे सवार होकर खाटू श्याम दरबार पहुंचे और बाबा के दरबार में भजन संध्या को सफल बनाने के लिए अरदास की थी।