समाज के प्रति उनके अतुलनीय योगदान, निस्वार्थ सेवा, उद्योग जगत में उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए मिला सम्मान
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जोधपुर में अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित भव्य माहेश्वरी ग्लोबल एक्सपो के दौरान एक अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण साक्षी बना, जब राजस्थान के महामहिम राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े जी के कर-कमलों से माहेश्वरी समाज के प्रेरणास्रोत, प्रख्यात उद्योगपति एवं समाजसेवी रामपाल सोनी को "समाज रत्न" सम्मान से अलंकृत किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान समाज के प्रति उनके अतुलनीय योगदान, निःस्वार्थ सेवा, सतत समर्पण तथा उद्योग जगत में उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया। संगम समूह के संस्थापक एवं चेयरमैन रामपाल सोनी की अनुपस्थिति में यह सम्मान वाइस चेयरमैन संगम समूह डॉ. एस.एन. मोदानी द्वारा ग्रहण किया गया। इस सम्मान हेतु गठित चयन समिति में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं न्यायपालिका से जुड़े माननीय न्यायमूर्ति सदस्य शामिल थे, जो इस सम्मान की गरिमा और विश्वसनीयता को और अधिक सुदृढ़ करता है। सम्मान समारोह के अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल बागड़े के साथ भारत सरकार के विधि आयोग के अध्यक्ष एवं सर्वाेच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष संदीप काबरा सहित समाज एवं देश के अनेक प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह सम्मान न केवल रामपाल सोनी के व्यक्तित्व और कृतित्व का प्रतीक है, बल्कि संपूर्ण माहेश्वरी समाज के लिए भी गौरव और प्रेरणा का विषय है।


Social Plugin