शाहपुरा में आयोजित कुटुंब प्रबोधन संगम हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न, गूंजा भारतीयता का स्वर
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद, राजस्थान मध्य प्रांत द्वारा शाहपुरा शाखा अध्यक्ष पवन बांगड़ की देखरेख में आदर्श विद्या मंदिर, शाहपुरा में आयोजित परिवारों का महाकुंभ कुटुंब प्रबोधन संगम-2026 रविवार को हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस समागम में सैंकड़ों परिवारों नेआधुनिकता के बीच अपनी जड़ों से जुड़े रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, कुटुंब प्रबोधन संयोजक (चित्तौड़ प्रांत) सूर्यप्रकाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में स्व (स्वभाषा, स्वभूषा, स्वभोजन) पर बल दिया। उन्होंने कहा, यदि हम अपनी मातृभाषा, भारतीय वेशभूषा और पारंपरिक भोजन को त्याग देंगे, तो संस्कार स्वतः ही लुप्त हो जाएंगे। परिवार की मजबूती के लिए दिन में कम से कम एक बार सभी सदस्य साथ बैठकर भोजन करें और अपनी संस्कृति के प्रति गर्व व्यक्त करने के लिए हिंदी में हस्ताक्षर करने की आदत डालें। द्वितीय सत्र में बिड़ला ग्रुप के उपाध्यक्ष बलराज आचार्य ने कहा कि संयुक्त परिवार ही वह पाठशाला है जहाँ बच्चों में धैर्य और सेवा के भाव विकसित होते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने की। दोपहर में आयोजित पारंपरिक खेलों ने डिजिटल युग के दौर में विस्मृत हो रहे बचपन को जीवंत कर दिया। आयोजन में शाहपुरा शाखा अध्यक्ष पवन कुमार बांगड़, सचिव सत्यनारायण सैन, प्रांतीय संयोजक प्रवीण जैन एवं द्वारका प्रसाद जोशी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महासचिव आनंद सिंह राठौड़ और वित्त सचिव अमित सोनी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Social Plugin