Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

युवा अपनी ऊर्जा को खेलों में लगाएं ताकि नशा मुक्त और स्वस्थ भारत का सपना साकार हो: विधायक उदय लाल भडाणा

 

  

 

भगवान श्री बलराम पुरुष रस्साकशी प्रतियोगिता का पालड़ी में भव्य आयोजन, रोमांचक मुकाबले में बॉर्डर 2 बनी चैंपियन

  

  भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) सुवाणा पंचायत समिति की पंचायतों के बीच जारी महा-मुकाबला अभियान के तहत पालड़ी में भगवान श्री बलराम पुरुष रस्साकशी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। देशभक्त युवा और नशामुक्त भारत के मिशन के साथ आयोजित इस प्रतियोगिता में स्थानीय युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों ने भाग लिया। रात के दूधिया प्रकाश में आयोजित इन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपनी ताकत और तालमेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गोविन्दपुरा बुल्स और बॉर्डर 2 की टीमों के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंततः अपने बेहतर समन्वय और शक्ति के दम पर बॉर्डर 2 ने जीत हासिल कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। गोविन्दपुरा बुल्स की टीम उप-विजेता रही। मुख्य अतिथि माण्डल विधायक उदय लाल भड़ाना रहे। भड़ाना ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, खेल केवल हार-जीत का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन और सामूहिक शक्ति का प्रतीक हैं। ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए महा-मुकाबला जैसा अभियान सराहनीय है। रस्साकशी जैसे पारंपरिक खेल हमारी जड़ों से जुड़े हैं, जो युवाओं में टीम भावना पैदा करते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा को खेलों में लगाएं ताकि एक नशामुक्त और स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सके। भड़ाना ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि गांवों में आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर पालड़ी सरपंच गोपाल जाट, उप सरपंच गोपाल बैरवा, वार्ड पंच उदय लाल गाडरी, सत्यनारायण शर्मा, भंवर चौधरी, दिनेश जांगिड़, मुकेश गुर्जर, शंकर गुर्जर, सूरज भड़ाना और मिश्री लाल जाट सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और खो-खो संघ के जिलाध्यक्ष रामपाल चौधरी (पांसल) के नेतृत्व में आयोजित इस महा-मुकाबले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को नशे जैसी कुरीतियों से दूर रखकर शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इस पूरी श्रृंखला के महा-विजेता के लिए 1 लाख रुपये, उप-विजेता के लिए 51 हजार रुपये और तृतीय स्थान के लिए 21 हजार रुपये का पुरस्कार रखा गया है। साथ ही पंचायत स्तर पर क्वालीफाई करने वाली टीमों को रंगीन ड्रेस किट भी प्रदान की जा रही है।