पूर्व विधायक विवेक की जयंती पर दो दिवसीय परोपकार सेवा कार्य का शुभारंभ
विवेक सुषमा धाकड़ स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गौसेवा, चामुण्डा माता गौशाला बीगोद में किया चारा वितरण
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिले के बीगोद कस्बे मे स्थित चामुण्डा माता गौ शाला में स्वर्गीय विवेक धाकड़ के जन्मदिवस के अवसर पर विवेक सुषमा धाकड़ स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दो दिवसीय परोपकार सेवा कार्य का शुभारंभ किया गया। आयोजन के प्रथम दिवस गौशाला में पशुओं को चारा खिलाकर गौसेवा की गई। इस अवसर पर चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा दीपशिखा धाकड़ ने अपने संबोधन में कहा कि परोपकार ही सबसे बड़ा मानव धर्म है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय विवेक धाकड़ जिस मानव सेवा भाव से जीवनभर कार्यरत रहे, उसी भावना को आगे बढ़ाना ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि धार्मिक एवं राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर तन, मन और धन से मानव सेवा के कार्यों में सहभागिता करें। कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़, योगेश सोनी, असलम नागोरी, मोहनलाल खटीक सहित कई समाजसेवी एवं ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने गौसेवा को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया और भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्य निरंतर करने का संकल्प लिया।


Social Plugin