सौर ऊर्जा आत्मनिर्भरता और हरित भविष्य की दिशा में सार्थक पहल है: उपमुख्यमंत्री बैरवा
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) आरआईसी जयपुर में आयोजित ग्लोबल सोलर एक्सपो में राजस्थान के अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले संस्थानों और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा मुख्य अतिथि थे। उपमुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि सौर ऊर्जा का क्षेत्र न केवल नवाचार व स्टार्टअप के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि ऊर्जा आत्मनिर्भरता और हरित भविष्य की दिशा में सार्थक पहल है। कार्यक्रम में सीएफएल हाउस के डायरेक्टर ऋषभ धूत ने मंच पर सम्मान ग्रहण किया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री गौतम दक आदि मौजूद रहे। शहर के गुर्जर मोहल्ला शाम की सब्जी मंडी स्थित सीएफएल हाउस के डायरेक्टर गिरिराज धूत ने बताया कि सीएफएल हाउस भीलवाड़ा को हाईएस्ट रेसिडेंशियल सोलर इंस्टॉलेशन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। एक्सपो के विभिन्न सत्रों में नवीकरणीय ऊर्जा के अगले दशक की दिशा पर व्यापक चर्चा की गई। विशेषज्ञों, डेवलपर्स, वित्तीय संस्थानों और टेक्नोलॉजी लीडर्स ने प्रमुख विषयों पर विचार साझा किए।


Social Plugin