लायंस क्लब ने किए भीमगंज स्कूल में 65 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित
विधार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भाग ले, जिससें स्वयं के साथ होगा देश का नाम रोशन: विधायक अशोक कोठारी
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा भीलवाड़ा के आस-पास की लगभग 40 सरकारी स्कूलों में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के लिए 2200 स्वेटर और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए 2100 कंबल वितरण किये जायेगें, जिनकी अनुमानित लागत लगभग रू. 8 लाख है। इसका शुभारंभ बुधवार को महात्मा गांधी भीमगंज स्कूल में 65 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन एडवोकेट पवन पंवार (लायंस क्लब अध्यक्ष), मुख्य अतिथि भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, विशिष्ट अतिथि वीडीजी प्रथम लायन निशांत जैन, रीजन चेयरमैन विनोद सिंघवी, रीजन एडवाइजर लायन सुधीर राठी, लायन गजानंद बजाज, अधिवक्ता लायन ललित सांखला, लायन एनके जिंदल, संचालन वरिष्ठ पीटीआई रोशन देवपुरा ने किया। मुख्य अतिथि विधायक अशोक कोठारी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया, जिससे वे स्वयं, अपने जिले, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने गुरुजनों और माता-पिता का आदर सम्मान करने की सलाह दी और बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए शुभकामनाएं दीं। क्लब अध्यक्ष एडवोकेट पवन पंवार ने बताया कि यह पुनित कार्य लायंस क्लब के भामाशाहों की मदद से संभव हुआ है। प्रमुख भामाशाह लायन जेके बागडोडिया, लायन जीसी जैन, लायन महेश मुरारका, लायन डॉ. पीएम बेसवाल, लायन हेमंत मानसिंहका, लायन सुनील अग्रवाल, लायन हेमंत कोठारी, लायन एच.पी. अग्रवाल, लायन प्रवीन जैन, लायन डॉ. मोहित जैथलिया, लायन पवन खेमका, लायन अब्बास अली बोहरा, लायन राजेश ढाका व अन्य लायन साथी है। अस्पताल के प्रभारी लायन जेके बागडोडिया और एलबी रांका ने बताया कि लायंस क्लब द्वारा अलग-अलग गांवों व शहरों में मोतियाबिंद के ऑपरेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में जिन जरूरतमंदों का ऑपरेशन किया जाएगा, उन्हें क्लब की ओर से एक-एक कंबल भी दिया जाएगा। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ लायन सदस्य गजानंद बजाज, एडवोकेट लायन ललित सांखला, कोषाध्यक्ष एनके जिंदल, कन्हैया लाल सोनी, सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अंत में प्रिंसिपल जितेंद्र सिंह राव ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Social Plugin