भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) स्व.रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा द्वारा भजन गायिका युक्ति ओझा का चयन राज्य स्तर के प्रतिष्ठित सम्मान स्व.रामजस सोडाणी स्मृति-धर्म प्रचार प्रसार सम्मान के लिए किया गया है। उन्हें यह सम्मान सनातन धर्म संस्कृति को सर्वत्र फैलाने के प्रयास हेतु वर्ष 2025 के लिए दिया जाएगा। संस्थान के मुख्य निदेशक डॉ. अशोक सोडाणी ने बताया कि युक्ति ओझा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) बनारस में संगीत (गायन) की स्नातक (बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्टस) शिक्षा प्राप्त कर रही है। हेमलता ओझा एवं वरिष्ठ पत्रकार ललित ओझा की बेटी युक्ति को यह सम्मान अगले सप्ताह समारोह में अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की राष्ट्रीय महासचिव अनिता सोडाणी, अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायिका डॉ. सुमन सोनी एवं आनन्दधाम हवेली मन्दिर की मुख्य ट्रस्टी सुमन बाहेती एवं अन्य सनातन धर्मप्रेमियों के कर कमलों से भेंट किया जाएगा।


Social Plugin