घुटनों तक भरे गंदे पानी से निकलना मजबूरी, आवागमन बाधित, स्थायी समाधान नहीं; विभागीय लापरवाही से ग्रामीण परेशान
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) जिले के मांडल विधानसभा क्षेत्र के जोधड़ास गांव स्थित रेलवे अंडरब्रिज में पिछले कई दिनों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। लगातार पानी जमा होने से ग्रामीणों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और उन्हें आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन और संबंधित विभाग इस स्थिति की लगातार अनदेखी कर रहे हैं। अंडरपास में पानी भरने के कारण दोपहिया वाहन चालकों को विशेष दिक्कत हो रही है। कई बार चारपहिया वाहन भी पानी में फंसकर बंद हो जाते हैं। इस स्थिति के चलते लोगों को लंबा चक्कर लगाकर गांव तक पहुंचना पड़ता है। शनिवार को यह समस्या तब और गंभीर हो गई, जब गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट तक पहुंचना मुश्किल हो गया। अंडरब्रिज में घुटनों तक भरे गंदे पानी के कारण शवयात्रा को काफी देर तक रोकना पड़ा। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के पीछे जमा पानी से होकर श्मशान पहुंचने का जोखिम भरा रास्ता अपनाया। इस दौरान लोगों को फिसलने और गिरने का डर बना रहा, क्योंकि कोई वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं था। स्थानीय निवासी मोहन सराधना ने बताया कि ग्रामीण इस जलभराव की समस्या को लेकर कई बार प्रशासन और संबंधित विभागों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि बारिश हो या धूप, अंडरब्रिज में हमेशा पानी भरा रहता है। इस समस्या से स्कूली बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और किसान सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी समस्याओं को लंबे समय से नजर अंदाज किया जा रहा है, जिससे अब क्षेत्र में रोष व्याप्त है।


Social Plugin