बजरंग दल कार्यकर्ता बोले-देश विरोधी लोग युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रहे
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भीलवाड़ा महानगर द्वारा नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत बजरंग बल की केंद्रीय योजना अनुसार 9 नवंबर से 16 नवम्बर तक संस्कार सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस के तहत स्वस्थ भारत स्वस्थ युवा को लेकर रन फॉर हेल्थ का कार्यक्रम भीलवाड़ा शहर मे तीन स्थानों पर संपन्न हुआ। बजरंग दल महानगर संयोजक मुकेश प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम में नशीली दवाओं के हानिकारक प्रभावों तथा नशा मुक्त जीवन के महत्व के बारे में बताते हुए जागरूकता बढ़ायेंगे एवं नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। बजरंग दल महानगर सह संयोजक हितेश नाथ योगी ने कहा कि देशविरोधी तत्व हमारे युवाओ को नशे के दलदल मैं धकेलकर राष्ट्र की शक्ति को कमजोर करना चाहते है और हमें सजग रहकर नशामुक्त भारत और हिन्दुराष्ट्र निर्माण की दिशा मैं कार्य करना चाहिए। नशा मुक्त अभियान मे भीलवाड़ा महानगर के युवावर्ग अति उत्साह के साथ भाग लिया। देश में फैल रही कैंसर की तरह नशे की लत आज के युवा पीढ़ी को शरीर के अंदर से कमजोर कर रही इसी के विरुद्ध जन जागरण अभियान के तहत तीन स्थानों पर आज रन फॉर हेल्थ के कार्यक्रम संपन्न हुए। जिसमें भीलवाड़ा महानगर का प्रथम कार्यक्रम प्रखण्ड क्रमांक 3 राणा सांगा प्रखण्ड के मोदी ग्राउंड मे मुख्यअतिथि सुभाष नगर थाना अधिकारी शिवराज गुर्जर, विहिप प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख विनीत द्विवेदी, महानगर उपाध्यक्ष भारत गैंगट, महानगर सह मंत्री सुमित खंडेलवाल, सोम्य मेहता प्रखण्ड मंत्री हनुमान वैष्णव, दूसरा कार्यक्रम प्रखण्ड 5 महर्षि वाल्मीकि प्रखण्ड के शारदा चौराहा पर मुख्य अतिथि प्रताप नगर थाना उप निरीक्षक राजेंद्र, बजरंग दल चित्तौड़ प्रांत सह संयोजक अखिलेश व्यास, महानगर मंत्री ओम प्रकाश लड्डा महानगर गौ रक्षा प्रमुख राम राव, प्रखण्ड मंत्री विजेंद्र मिश्रा, तीसरा कार्यक्रम प्रखण्ड 6 आजाद प्रखण्ड और प्रखण्ड 7 सरदार पटेल प्रखण्ड का महाराणा प्रताप सर्कल पर मुख्य अतिथि सिटी कोतवाली थाना अधिकारी सुनील चौधरी, प्रताप नगर थाना उप निरीक्षक उगमा राम, विहिप विभाग मंत्री विजय ओझा, महानगर सत्संग सह प्रमुख घनश्याम खंडेलवाल, सरदार पटेल प्रखण्ड अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, आजाद प्रखण्ड अध्यक्ष योगेश सोनी के अतिथियों मे संपन्न हुए। सभी स्थानों पर मुख्य अतिथियों ने भगवा झंडा दिखाकर मेराथन दोड़ का प्रारंभ किया। दोड़ के दोरान कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता की जय, जन जन का एक ही नारा नशा मुक्ति हो देश हमारा, जैसे उदघोष के साथ मार्ग को गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम मे मुख्य अथिति के रूप मे पधारे प्रशासनिक अधिकारियों को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा रन फॉर हेल्थ का प्रतीक चिह्न स्वरूप तस्वीर भेट की गई। कार्यक्रम मे सतु बजरंगी, निलेश सोनी, अभिषेक पाराशर, जगदीश जोशी, पवन सोनी, विशाल वैष्णव, विष्णु सुखवाल, सांवर माली, अर्जुन साहू, बलवंत सिंह, राकेश प्रजापत, राजेश गुर्जर, लखन, मुकेश सुथार, नवीन आर्य, अर्जुन सिंह, शुभम मिश्रा, महेंद्र, बबलू जाट, विष्णु, पिंकेश, मनमोहन सहित सेकड़ो कार्यकर्ताओं सहित महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे संगठन व शिक्षण संस्थानो ने भाग लिया।


Social Plugin