एमजी हॉस्पिटल में हुई 431 मरीजों की जांच, 3 हजार पंजीकृत रोगियों को भेजे संदेश
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य वर आरसी व्यास कॉलोनी स्थित आशीष डायबिटीज केयर के प्रसिद्ध डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश शर्मा द्वारा वर्ल्ड डायबिटीज डे पर निःशुल्क शुगर कैंप लगाया। मरीजों की शुगर व बीपी की निःशुल्क जांच की गई। डॉ. दिनेश शर्मा निःशुल्क परामर्श दिया गया। डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि आप हेल्दी डाइट व योग प्रणायाम द्वारा भी अपनी शुगर पर कंट्रोल रख सकते हैं। साथ ही जनमानस में कुछ भ्रांतियां फैली हुई हैं शुगर हो गई तो जीवन पर्यन्त दवाइयां लेनी पड़ेंगी, लेकिन डॉ. शर्मा ने यह बताया कि नियमित दवाइयों के साथ योग-प्राणायाम, घूमने और एक हेल्दी डाइट व हेल्दी लाइफ स्टाइल, का पालन से शुगर को नियंत्रित किया जा सकता है।
एमजी हॉस्पिटल में की 431 मरीजों की जांच
महात्मा गांधी अस्पताल में विशेष स्क्रीनिंग शिविर लगाया। जिसमें कुल 431 मरीजों की जांच की गई। 74 मरीजों में डायबिटीज निकली। इन मरीजों को डायबिटीज का प्राथमिक उपचार दिया। 40 मरीजों की आंखों की जांच की। इनमें से 4 मरीज डायबिटिक रेटिनोपैथी से पीड़ित पाए गए। इन मरीजों को रजिस्टर्ड कर इन्हें आंखों के उपचार के लिए बुलाया जाएगा। अस्पताल की ओपीडी, कमरा नंबर 25, एमसीएच विंग, टीबी हॉस्पिटल और एआरटी सेंटर में जांच की व्यवस्था की गई थी। 29 लोगों की सीबीसी जांच और 49 लोगों की बायोकेमिस्ट्री जांच की गई। 9 लोगों का यूरीन टेस्ट और 25 लोगों का टीसीएच टेस्ट व 30 डायबिटीज मरीजों की एचबी1एसी जांच भी करवाई गई। 3 हजार पंजीकृत रोगियों को संदेश भेजे। लगभग 10 हजार रुपए मूल्य की विशेष जांचें भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।


Social Plugin