Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

रिफ्रेशर कोर्स सदस्यों के ज्ञानवर्धन, व्यावसायिक दक्षता तथा नेटवर्किंग के लिए अत्यंत उपयोगी: सीए आलोक सोमानी

आईसीएआई भीलवाडा शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय रेज़िडेंशियल रिफ्रेशर कोर्स सफलतापूर्वक सम्पन्न

एनपीओ, रेरा, सक्सेशन प्लानिंग और कोऑपरेटिव सेक्टर पर विशेषज्ञों ने दिया मार्गदर्शन

प्रतिभागियों ने नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन तथा विश्वास स्वरूपम का किया अवलोकन

 भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की कमर्शियल लॉज़, इकोनॉमिक एडवाइजरी एवं एनपीओ कोऑपरेटिव कमेटी के तत्वावधान में भीलवाड़ा शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय रेज़िडेंशियल रिफ्रेशर कोर्स का सफल आयोजन वसंत कुंज नेचर रिज़ॉर्ट, उदयपुर में सम्पन्न हुआ। शाखा अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी ने बताया कि दो दिवसीय इस कार्यक्रम में एनपीओ से संबंधित तकनीकी, कानूनी और व्यावसायिक पहलुओं पर विस्तृत एवं सारगर्भित चर्चा की गई। 15 नवम्बर को आयोजित प्रथम तकनीकी सत्र में विषय विशेषज्ञ सीए राहुल नाहर ने "रेरा अनुपालन ढांचा एवं हितधारकों पर प्रभाव" विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने रेरा के नियमों, अनुपालन प्रक्रियाओं तथा व्यवहारिक चुनौतियों को सरल एवं स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया। उसी दिन दोपहर में हुए द्वितीय तकनीकी सत्र में सीए नेहा काबरा ने "आर्बिट्रेशन एवं मेडिएशन" विषय पर उत्कृष्ट व्याख्यान देते हुए वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली की उपयोगिता, प्रक्रिया एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दूसरे दिन आयोजित प्रथम सत्र में सीए दिनेश आगल ने "एस्टेट एवं सक्सेशन प्लानिंग, वसीयत का प्रारूप एवं प्रमुख कानूनी बिंदु" विषय पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने वसीयत तैयार करने की विधि, आवश्यक कानूनी तत्वों तथा व्यवहारिक सावधानियों को विस्तार से समझाया। दोपहर के द्वितीय सत्र में सीए नवनीत तोतला ने "कोऑपरेटिव सेक्टर में व्यावसायिक अवसर" विषय पर प्रभावी सत्र प्रस्तुत करते हुए सहकारी क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं, उभरते व्यावसायिक अवसरों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की बढ़ती भूमिका पर जानकारी दी। शाखा अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी ने बताया कि यह रिफ्रेशर कोर्स सदस्यों के ज्ञानवर्धन, व्यावसायिक दक्षता तथा नेटवर्किंग के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ। उन्होंने कहा कि बदलते कानूनी ढांचे और नवीन व्यावसायिक आवश्यकताओं को समझने में ऐसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शाखा सचिव सीए अक्षय सोडानी ने बताया कि प्रतिभागियों ने शैक्षणिक सत्रों के साथ-साथ नेचर रिजॉर्ट के शांत, प्राकृतिक और प्रेरणादायी वातावरण का भी भरपूर आनंद लिया। उन्होंने कहा कि इस आरआरसी का उद्देश्य सदस्यों को ज्ञान एवं विश्राम दोनों का संतुलित अनुभव प्रदान करना था। शाखा उपाध्यक्ष सीए दिनेश सुथार ने आगे बताया कि कार्यक्रम में लगभग 50 चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्यों ने अपने परिवार सहित उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन, विश्वास स्वरूपम का अवलोकन तथा उदयपुर की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हुए इस आयोजन को यादगार बना दिया। दो दिवसीय यह रेजिडेंशियल रिफ्रेशर कोर्स सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और उपस्थित सदस्यों ने भविष्य में भी ऐसे ही ज्ञानवर्धक, उपयोगी एवं प्रेरक कार्यक्रमों के आयोजन की अपेक्षा व्यक्त की।