Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

भाविप विवेकानंद शाखा की आठवीं कार्यकारिणी बैठक संपन्न, सेवा कार्यों एवं भावी योजनाओं पर चर्चा

 

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद, शाखा स्वामी विवेकानंद, भीलवाड़ा की आठवीं कार्यकारिणी बैठक परिषद भवन में राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम के साथ प्रारंभ हुई।  शुरुआत में पिछली कार्यकारिणी की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया, जिसे सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। परिषद के महत्वपूर्ण कार्यक्रम गुरु वंदन छात्र अभिनंदन पर विस्तृत चर्चा की गई। सदस्यों को अवगत कराया गया कि जुलाई और अगस्त माह में अब तक 13 विद्यालयों में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है। सदस्यों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि दो और विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित करने के बाद वर्तमान सत्र के लिए इसे विराम दिया जाएगा। कोषाध्यक्ष आदित्य मानसिंहका ने 1 अप्रैल 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक की परिषद की प्राप्तियों और खर्चों का विस्तृत वित्तीय विवरण प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त, दिसंबर माह में कोटा में आयोजित होने वाले रीजनल सम्मेलन में शाखा की भागीदारी को लेकर चर्चा की गई। परिषद की प्रस्तावित भूमि के आवंटन की प्रगति पर भी समीक्षा की गई। संजय जी राठी ने बताया कि भूमि आवंटन में अभी समय लग सकता है। इस पर सभी सदस्यों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि परिषद भवन की मरम्मत और हॉल के कार्य की शुरुआत के लिए रतन दरगड़ को आमंत्रित कर उनसे विचार-विमर्श किया जाए। प्रांत के निर्देशित श्सांस्कृतिक सप्ताहश् कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी बात हुई। महिला प्रमुख अन्नू हिम्मतरामका ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इसकी रूपरेखा बनाकर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके अलावा, समाजोपयोगी कार्यक्रम श्बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओश् पर भी विस्तृत चर्चा की गई। 9 नवंबर को कनक वृंदावन में आयोजित शाखा के दीपावली सम्मेलन कार्यक्रम की समीक्षा की गई। सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त किया और भविष्य के कार्यक्रमों के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए। बैठक के अंत में राष्ट्रीय गान का गायन किया गया। अंत मे और शाखा सचिव केजी सोनी ने आभार व्यक्त किया।