Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

भीलवाड़ा पुलिस ने चंदन तस्करी पर बड़ी कारवाई , ट्रक से 1584 किलो 600 ग्राम अवैध चंदन की लकड़ी जप्त


भीलवाड़ा पुलिस ने चंदन तस्करी पर बड़ी कारवाई , ट्रक से 1584 किलो 600 ग्राम अवैध चंदन की लकड़ी जप्त

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिले की रायला थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कारवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 1584 किलो 600 ग्राम अवैध चंदन की लकड़ी जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक को भी जप्त किया है।

जहां भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में अवैध मादक पदार्थ, शराब व अवैध हथियार की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जहां शाहपुरा के एएसपी राजेश आर्य के सुपरविजन में रायला थाना प्रभारी बच्छराज चौधरी के नेतृत्व में रायला थाने के बाहर ही गुजर रहे भीलवाड़ा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एमपी पासिंग ट्रक को रूकवा कर ट्रक की तलाशी ली तो। ट्रक में प्लास्टिक के 50 कट्टों में 1584 किलो 600 ग्राम अवैध चंदन की लकड़ी जप्त करते हुए तस्कर मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के 50 वर्षीय अब्दुल हफीज पिता मकसूद खान को गिरफ्तार किया है जहा पुलिस ने इस मामले में धारा 303(2) बीएनएस , 41, 42 भारतीय वन अधिनियम में दर्ज कर जांच प्रारंभ की।