Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

भीलवाड़ा शहर में बंदर का आतंक कई लोगों को किया घायल

भीलवाड़ा जागरूक- बंदर के उत्पात से पुराने भीलवाड़ा के लोग पिछले 10 दिन से परेशान है और पिछले 10 दिन में बंदर ने लगभग 15 से ज्यादा लोगो पे हमला कर के गायल कर दिया हे और इसमें से एक बंदर द्वारा किए गए हमले से एक व्यक्ति घायल हो गया जिसको अहमदाबाद रेफर करना पड़ा ।  बंदर के उत्पात की सूचना वन विभाग और नगर परिषद को करने के बाद भी बंदर को पकड़ने की कोई करवाई अभी तक नही होने से क्षेत्र के लोगो में भयंकर आक्रोश है दोनो विभाग एक दूसरे का अधिकार क्षेत्र मे डालकर अपना पला जाड रहे हे। बंदर के आतंक के बारे में स्थानीय विधायक को भी अवगत करवाया।