Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

गरीब एवं जरूरतमन्दों की सेवा के लिए रोटरी क्लब सदैव अग्रणी रहा है: अजय जैन

सेवा धर्म की मिसाल, रोटरी क्लब भीलवाड़ा ने चिकित्सा सेवा संस्थान को सौंपी नई यात्री बस

विधायक अशोक कोठारी और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता ने किया बस का लोकार्पण

रोटरी भीलवाड़ा भविष्य में भी जन कल्याणकारी प्रोजेक्ट्स को रखेगा जारी: अध्यक्ष संजय हिरण

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) रोटरी क्लब भीलवाड़ा ने अपने सामाजिक दायित्वों की श्रृंखला को मजबूत करते हुए शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण चिकित्सा सेवा संस्थान को मरीजों और स्टाफ के आवागमन को सुगम बनाने के लिए एक नई यात्री बस समर्पित की। रोटरी फाउंडेशन के सहयोग से दान की गई यह बस अब दूर-दराज के मरीजों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। क्लब के अध्यक्ष संजय हिरण ने बताया कि यह बस भेंट क्लब के दीर्घकालिक सेवा कार्यों की कड़ी में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका मुख्य उद्देश्य परिवहन सेवा को सुगम बनाकर सामुदायिक कल्याण को गति देना है। पुर रोड स्थित होटल में सुबह 11 बजे आयोजित इस भव्य बस डोनेशन समारोह में विधायक अशोक कोठारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और रोटरी के इस प्रयास की हृदय से सराहना की। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता और असिस्टेंट गवर्नर एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन अजय जैन भी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद रहे। विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि रोटरी भीलवाड़ा हमेशा उस तबके के लिए काम करता है, जिसे सबसे ज्यादा सहायता की आवश्यकता होती है, और यह बस भेंट मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। प्रोजेक्ट चेयरमैन अजय जैन ने कहा की रोटरी का मतलब है मुस्कान देना, आँसू पोंछना, और ज़िंदगी में रोशनी भरना। गरीब एवं जरूरतमन्दों की सेवा के लिए रोटरी क्लब सदैव अग्रणी रहा है। क्लब के अध्यक्ष संजय हिरण और सचिव सिद्धार्थ गोयनका ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। समारोह का मंच संचालन सीमा कोगटा ने बेहद कुशलतापूर्वक किया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की। क्लब के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और पूर्व अध्यक्ष उपस्थित रहे। इनमें पदाधिकारी रवि नरेड़ी और पंकज लोहिया शामिल थे। पूर्व अध्यक्षों में मनीष मून्द्रड़ा, योगेश अग्रवाल, संजय कोगटा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और विशिष्ट बना दिया। इनके अतिरिक्त, सुनील अग्रवाल, भरत मानसिंहका, नवल तुलस्यान, डॉ. मनीष मालव, विनीत बंसल, योगेश बियानी, डॉ. प्रतीक अग्रवाल और अनिल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने रोटरी के इस सामूहिक प्रयास की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता ने क्लब को बधाई देते हुए कहा कि रोटरी की श्मानवता की सेवा की थीम को भीलवाड़ा क्लब ने सही मायनों में जमीन पर उतारा है। अंत में, क्लब के अध्यक्ष संजय हिरण ने सभी उपस्थित महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त किया और यह संकल्प दोहराया कि रोटरी भीलवाड़ा भविष्य में भी इसी तरह के जन कल्याणकारी प्रोजेक्ट्स को जारी रखेगा।