भामाशाह व पूर्व सरपंच छोटू लाल जाट ने राउमावि पांसल में विकास हेतु 61000 रूपये किए भेंट
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पांसल (सुवाणा) में भामाशाह पूर्व सरपंच छोटू लाल जाट द्वारा विद्यालय विकास हेतु 61000 रूपयें भेंट कियें। इस उपलक्ष्य मे पूर्व सरपंच राधेश्याम बलाई, प्रकाश चन्द्र सुथार, राजू लाल माली, हजारी लाल जाट, भौना बलाई, कैलाश माली, एवं नन्द लाल विश्नोई उपस्थित थे। इस अवसर पर भामाशाह पूर्व सरपंच छोटू लाल जाट ने विश्वास दिलवाया कि भविष्य में भी विद्यालय विकास हेतु हमेशा तत्पर रहेगें। इससे पूर्व भी पूर्व सरपंच छोटू लाल जाट ने एक कक्षा कक्ष का निर्माण हेतु सहयोग दिया जिसकी लागत लगभग 5 लाख रुपये है का निर्माण कार्य प्रगति पर है। प्रधानाचार्य रामस्वरूप शर्मा व वरिष्ठ व्याख्याता अनिल कुमार उपाध्याय व विद्यालय स्टाफ गोविन्द कुमार टेलर, सत्यनारायण मंत्री, सत्यनारायण खटीक, प्रहलाद खटीक, भंवर सिंह चौहान, अशोक कुमार कोठारी, घनश्याम रेगर, श्रीमती सोनिका मून्दड़ा, कुसुम तिवारी, प्रमिला मिश्रा, मीना भाटिया, सुनिता सोढा, सुशीला पंवार, अनुराधा जोशी, सपना सेन, अनुराधा शर्मा उपस्थित थे। सभी स्टाफ साथियों तथा समस्त छात्र-छात्राओं ने भामाशाह राजू माली का माला पहनाकर सम्मान किया गया। मंच संचालन श्रीमती मीना भाटिया तथा प्रधानाचार्य रामस्वरूप शर्मा ने भामाशाह पूर्व सरपंच छोटू लाल जाट का आभार प्रकट किया।


Social Plugin