Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

मरुधरा माहेश्वरी संस्थान द्वारा सदस्य कुंज बिहारी चांडक के जन्मदिन पर किया गौ माता का पूजन




गौ माता की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है : चांडक 

 भीलवाडा। (पंकज पोरवाल)
मरुधरा माहेश्वरी संस्थान द्वारा श्री कृष्ण गो सेवा उपचार केंद्र मंगरोप रोड में संस्थान के सदस्य कुंजबिहारी चांडक के जन्मदिन के अवसर पर गौ माता का पूजन किया गया। इस दौरान गायों को हरे चारे गुड़ एवं सब्जी का वितरण किया गया। मंत्री नारायण बाहेती ने बताया की संस्थान द्वारा संचालित कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन गायो को चारा डलवाया जाता हैं इसमें संस्थान के सभी सदस्यों का सहयोग रहता हैं। सदस्य कुंजबिहारी चांडक ने बताया कि गौ माता की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। युवाओं व अभिभावकों को अपने बच्चों का जन्मदिन होटलों में जाकर पार्टी कर मनाने की बजाए गौ शाला में गौ माता की पूजा कर मनाना चाहिए। इससे बच्चों में संस्कार आते हैं। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष दिनेश राठी, मधुसूदन डागा, राकेश काबरा, महेश जाजू, राजेश बाहेती, श्रीकिशन राठी, राजेंद्र दमानी, गणेश दमानी, पंकज राठी आदि उपस्थित रहे।