Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

प्रवासी गो भक्तों ने माधव गौशाला में लापसी खिला की गौ सेवा, गोबर गैस प्लांट की सराहना

 

 

 

गायों की सेवा और सहयोग में नहीं रखी जाएगी कोई कमी: ओम भाई

 

 भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) नौगांवा में परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान द्वारा संचालित माधव गौशाला में गौसेवा और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। इस दौरान संस्थान के संरक्षक ओम भाई के साथ ही बेंगलुरु, कोलकाता और जयपुर जैसे विभिन्न स्थानों से आए दानदाताओं और पदाधिकारियों घनश्याम लाहोटी, भगवान मुंदड़ा एवं सुभाष भाई ने गायों की पूजा-अर्चना की और उन्हें प्रेम से लापसी खिलाई। गौशाला के निरीक्षण के दौरान, आगंतुकों ने गौशाला में स्थापित गोबर गैस प्लांट की विशेष रूप से सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्लांट केवल गौशाला की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में मददगार है, बल्कि यह गौ-अपशिष्ट के सदुपयोग का एक बेहतरीन उदाहरण भी है। संरक्षक ने दिए गौसेवा के निर्देश, दिया सहयोग का आश्वासन संस्थान के संरक्षक ओम भाई ने इस अवसर पर गौशाला के कर्मचारियों और पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि गौमाता की सेवा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि गायों की देखभाल सर्वाेत्तम तरीके से की जाए। ओम भाई ने गौशाला को आश्वस्त किया कि गौसेवा और गौशाला के विकास के लिए जब भी किसी भी तरह के सहयोग की आवश्यकता होगी, उसमें कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने संस्थान को हर संभव मदद प्रदान करने की हामी भरी। इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रमुख पदाधिकारी डीपी अग्रवाल, सत्य प्रकाश गगड़, सूरज सिंह, दीपक पाराशर, गोविंद प्रसाद सोडाणी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक सुरेश भाई ने नई योजनाओं की जानकारी दी। सभी ने एक साथ गौसेवा में हिस्सा लिया और गौशाला के बेहतर संचालन के लिए विचार-विमर्श किया। माधव गौशाला का यह दौरा गौसेवा के प्रति समर्पण और गौसंरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को और मजबूती प्रदान करेगा।