अध्यक्ष राधेश्याम अजमेरा के नेतृत्व में चबूतरा निर्माण के साथ ही एक वट वृक्ष (बरगद) की सेवा का किया निश्चय
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) ज्योति सेवा संस्थान द्वारा कमजोर आय वर्ग के 6 परिवारों को राहत प्रदान करते हुए प्रत्येक परिवार को 1000 रुपये का राशन सहयोग पैकेट वितरित किया गया। यह वितरण समारोह संस्थान के अध्यक्ष राधेश्याम अजमेरा के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष अजमेरा ने इन चयनित परिवारों से प्रतिमाह संपर्क करने और उनके दुख-सुख में सहयोग देने का आश्वासन दिया। रूपाहेली निवासी गोवर्धनलाल अजमेरा ने परिवारों के चयन की प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग प्रदान किया और इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। संस्थान के सहयोग से पर्यावरण की दिशा में एक नई पहल की गई है। इसके तहत, स्टेशन रोड़ के साथ एक चबूतरा निर्माण करने का एवं एक वटवृक्ष (बरगद) की सेवा का निश्चय किया गया है। अध्यक्ष राधेश्याम अजमेरा ने स्वयं 5000 रूप्ये का सहयोग देकर इस पर्यावरण सेवा कार्य का शुभारंभ किया। संस्थान की इस सेवा भावना के प्रति गांव वालों में भी काफी उत्सुकता महसूस की गई। यह पहल संस्थान की सामाजिक और पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


Social Plugin