Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

आज से अनिश्चितकाल के लिए जहाजपुर कस्बा है बंद 

आज से अनिश्चितकाल के लिए जहाजपुर कस्बा है बंद 


भीलवाड़ा - शाहपुरा जिले के जहाज़पुर उपखंड मुख्यालय पर जलझूलनी एकादशी के दिन भगवान पीतांबर श्याम की पालकी (बेवाण) पर मस्जिद से  पथराव हुआ था। जहां घटना के बाद समग्र हिंदू समाज की मांगों पर 2 महीने बाद भी कारवाई नहीं होने से अब गुरुवार से पीतांबर श्याम संघर्ष समिति के आव्हान पर प्रारंभ हुआ जो संघर्ष अब व्यापक रूप लेता जा रहा है। वहीं आज से संपूर्ण जहाज़पुर नगर को अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा की गई है साथ ही आज शाम को जहाजपुर में विरोध मार्च पर निकाला जाएगा।

 वहीं इस मामले मे गुरूवार को पुलिस द्वारा आठ लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था उसके विरोध में बड़ी संख्या में लोगों ने थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया था। 

  संघर्ष समिति के संयोजक गोकुल खटीक ने कहा कि हिंदू समाज की मांगों के समर्थन में समिति द्वारा गुरुवार से ही आंदोलन प्रारंभ किया गया है । सभी हिन्दू समाज से आग्रह है कि इस आंदोलन को मजबूती प्रदान करें। अब समिति द्वारा आंदोलन के तहत 15 नवंबर को जहाजपुर बंद रख नगर मैं विरोध मार्च निकाला जाएगा वही 16 नवंबर को जहाजपुर तहसील बंद रहेगी ,17 को शाहपुरा जिला बंद का आव्हान किया जाएगा,
18 को शाहपुरा और भीलवाड़ा जिले संयुक्त रूप से बंद रहेगा वही 19 नवम्बर को चित्तौड़ प्रान्त बंद का आव्हान किया जाएगा

वहीं शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य ने वीडियो के माध्यम से जनता से बाजार खुले रखने की अपील की ‌। मगर संघर्ष समिति के आव्हान के आगे पुलिस की अपील बेसर रही और जहाज़पुर के बाजार पूर्ण बंद है भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 

              बाइट – राजेश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शाहपुरा