भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद् वीर शिवाजी शाखा द्वारा शाखा स्तरीय युवा प्रखर प्रतियोगिता के अंतर्गत हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता एवं आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल कॉलेज में कराया गया। आयोजन का शुभारंभ अध्यक्ष सुभाष मोटवानी, सचिव कमलेश बोड़ाना, वित्त सचिव अनुराग वोहरा, निर्णायक अनुराग जागेटिया, डॉ रूपा पारीक, निधि सुराणा द्वारा दीप प्रज्वलन कर वंदे मातरम् गायन के साथ किया गया। प्रतियोगिता भीलवाड़ा के तीन महाविद्यालय के मध्य करवाई गई, जिसका विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी रखा गया। प्रभारी नवीन अग्रवाल ने बताया प्रतियोगिता में स्विफ्ट कॉलेज प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान पर पुनीत कॉलेज के प्रतिभागी रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को शहर समन्वयक श्याम कुमावत द्वारा प्रशस्ति पत्र, एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मीडिया प्रभारी अमित अग्रवाल ने बताया कि विजेता टीम 13 दिसंबर को अजमेर में होने वाली प्रांतीय वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेगी सकार्यक्रम का सुंदर संचालन शाखा सचिव कमलेश बोड़ाना ने किया स अंत में शाखा अध्यक्ष सुभाष मोटवानी ने सभी का धन्यवाद, आभार व्यक्त किया। आयोजन में शाखा से उमेश शर्मा, शेखर सारस्वत, रमेश अरोड़ा, दीपक चोरड़िया, पुनीत माहेश्वरी, धर्मेंद्र देवनानी, अजय सोमानी, सरिता जैन, डॉ रूपा पारीक, शशि बोड़ाना, कोमल मोटवानी, सुभाष मोटवानी, कमलेश बोड़ाना, अनुराग वोहरा आदि सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ।


Social Plugin