Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

आरसीएम ग्रुप के महाप्रबंधक के बेटे के विवाह में कन्या पक्ष से मिलने वाले उपहार के रूप में सिर्फ एक रुपए लेकर पेश की नजीर



भीलवाड़ा: ब्यावर जिले के मसूदा विधानसभा क्षेत्र के खरवा गांव निवासी ओर भीलवाड़ा में आरसीएम ग्रुप की महाप्रबंधक कुंवर राजेंद्र सिंह भाटी की शादी वैदिक मंत्रोचार के साथ श्रीमाधोपुर के नाथूसर ठिकाना की गुमान सिंह शेखावत की सुपुत्री पूनम कंवर के साथ हाल ही के दिनों में संपन्न हुई थी इस शादी समारोह में उद्योगपति, राजनेताओं के साथ ही सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारी व राजेंद्र सिंह भाटी व गुमान सिंह शेखावत के परिवारजन शामिल हुए जिन्होंने वर -वधू को शुभाशीर्वाद दिया था।


विवाह में राजेंद्र सिंह भाटी के पुत्र एडवोकेट राघवेंद्र सिंह भाटी ने वधू पक्ष की ओर से विवाह के उपरांत दिए जाने वाले उपहार को लेकर पहले ही अपने पिता को मना कर दिया था लेकिन जब  विवाह की रस्मे पूरी हुई उस दौरान दहेज के रूप में टीका राशि ग्यारह लाख इक्यावन हजार रुपये दस्तूर में रखी गई, किंतु वर एडवोकेट राघवेंद्र सिंह ने केवल एक रुपये एवं नारियल ही स्वीकार कर दहेज-मुक्त विवाह का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। वर के पिता कुंवर राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि "बहू ही सबसे बड़ा दहेज है" और समाज को यह सशक्त संदेश दिया कि दहेज प्रथा समाज के लिए अभिशाप है और इसे समाप्त करने के लिए प्रत्येक परिवार को आगे आना चाहिए। 

इस प्रेरणादायी पहल की शादी समारोह में उपस्थित समस्त क्षत्रिय समाज के मौतबीरों, गणमान्य नागरिकों एवं रिश्तेदारों ने प्रशंसा की तथा इसे समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।