Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, शहर के सर्वांगीण विकास पर हुई व्यापक चर्चा



कोठारी ने दिए औद्योगिक नगरी के सर्वांगीण विकास को लेकर 11 सूत्रीय विस्तृत मांग पत्र और सुझाव

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी ने जयपुर में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की। विधायक कोठारी ने मुख्यमंत्री से मिलकर भीलवाड़ा के सर्वांगीण विकास से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुलाकात के दौरान विधायक कोठारी ने मुख्यमंत्री के सामने भीलवाड़ा शहर से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से रखा। उन्होंने शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने नई विकास परि योजनाओं को शुरू करने और लंबित योजनाओं को गति देने की आवश्यकता पर जोर दिया। कोठारी ने बताया कि भीलवाड़ा को टेक्सटाइल सिटी और राजस्थान का मैनचेस्टर कहा जाता है और राज्य के राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने औद्योगिक नगरी के सर्वांगीण विकास को लेकर 11 सूत्रीय विस्तृत मांग पत्र और सुझाव भी दिए। विधायक कोठारी ने भीलवाड़ा को पड़ोसी शहरों की तरह स्मार्ट सिटी की तर्ज पर क्लीन ग्रीन इको सिटी की कार्य योजना शीघ्र बनाकर मूर्त रूप देने और लंबित विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया की भीलवाड़ा वस्त्र और खनन उद्योग का एक प्रमुख केंद्र है, जिसका वार्षिक टर्नओवर लगभग 31 हजार करोड़  रुपए ( 25 हजार करोड़ राष्ट्रीय और 6 हजार करोड़ अंतरराष्ट्रीय) है। विधायक कोठारी ने  मुख्य मंत्री के समक्ष औद्योगिक विकास में आ रही बाधाओं और शहर के लंबित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को प्रमुखता से उठाया और उनके समाधान के लिए सुझाव भी दिए। विधायक कोठारी ने उद्योगों के पलायन को रोकने हेतु कठोर नीतियों की मांग की, और बिजली तथा रिप्स -2024 से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायक कोठारी द्वारा रखे गए भीलवाड़ा के विकास प्रस्तावों को गंभीरता से सुना और शहर के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को इन प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश देने की बात कही। विधायक कोठारी की यह भेंट भीलवाड़ा के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण रही है और उम्मीद है कि जल्द ही शहर में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।