Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

विद्यार्थी अनुशासन, निरंतर मेहनत व आत्म विश्वास से करें सफलता हासिल: नवीन भदादा


कंचन देवी कॉलेज में उत्साहपूर्वक हुआ फ्रेशर्स डे का आयोजन, मिस्टर फ्रेशर तथा मिस फ्रेशर का किया चयन

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल)
कंचन देवी कॉलेज में संचालित कंचन देवी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय तथा कंचन देवी कॉलेज ऑफ कम्प्यूटर साइंस में फ्रेशर्स डे का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करना और उन्हें कॉलेज के वातावरण एवं सांस्कृतिक परंपराओं से परिचित कराना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत चेयरपर्सन श्रीमती शिखा भदादा के कर-आर्शीवाद एवं प्रेरक उद्बोधन के साथ हुई। इसके पश्चात डायरेक्टर नवीन भदादा ने विद्यार्थियों को सफलता के लिए अनुशासन, आत्म-विश्वास और निरंतर मेहनत का संदेश देते हुए शुभकामनाएं दीं। प्रिंसिपल डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि नवप्रवेशित विद्यार्थी नई ऊर्जा और नए सपनों के साथ आए हैं और कॉलेज उनके संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए सदैव तत्पर रहेगा। साथ ही विद्यार्थियों से कॉलेज के नियमों का पालन करने और प्रतिभा के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया। बी.एड विभाग में मिस्टर फ्रेशर का खिताब सात्विक शर्मा और मिस फ्रेशर का खिताब नंदिनी सिसोदिया को प्रदान किया गया। वहीं कंप्यूटर साइंस कॉलेज में मिस्टर फ्रेशर मोहम्मद शाफीन तथा मिस फ्रेशर फ़िज़ा खान चुने गए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। ग्रुप डांस प्रतियोगिता में गोविंद बलाई प्रथम रहे, जबकि सिंगल डांस प्रतियोगिता में तनुश्री स्वर्णकार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की वाइस प्रिंसिपल डॉ शबनम कायमखानी एवं समस्त व्याख्यातागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।