संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, युवाओं की सहभागिता बढ़ाने का लिया संकल्प

 

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन ने संगठन में युवा नेतृत्व को सशक्त बनाने के लिए अंकित सोमानी को भीलवाड़ा का युवा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। इस नियुक्ति की औपचारिक घोषणा न्यू क्लॉथ मार्केट में जिलाध्यक्ष रामेश्वर काबरा ने की। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री कल्पेश चौधरी, संभागीय युवा अध्यक्ष देवेंद्र डाणी, जिला महामंत्री ललित अग्रवाल, युवा जिला महामंत्री आशीष अग्रवाल सहित संगठन से जुड़े गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष से संगठन हित में सक्रिय भूमिका निभाने की उ्मीद जताई। सोमानी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वे पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उनका मुख्य लक्ष्य अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोडना, वैश्य समाज में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना तथा शिक्षा, रोजगार, सेवा एवं जनकल्याण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाना रहेगा। कार्यक्रम के अंत में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, युवाओं की सहभागिता बढ़ाने एवं समाज के सर्वांगीण विकास हेतु मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया गया।