भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) उदयपुर में विराजमान परम पूज्य आचार्य 108 श्री पुलकसागर महाराज ससंघ को वर्ष 2026 के चातुर्मास हेतु भीलवाड़ा जैन समाज द्वारा श्री फल भेंट किया। इस अवसर पर समाज के प्रवीण चौधरी, जयकुमार पाटनी, अनिल पाटनी, प्रेमचन्द सेठी, महेन्द्र सोगानी, दीपक अजमेरा, मनीष शाह, सुनील शाह, अनिल जैन, जिनेन्द्र पाटनी, नवीन चौधरी, मनोज भैंसा सहित समाज जन मौजूद थे। आचार्य पुलकसागर महाराज ने भीलवाड़ा में चातुर्मास की संभावना से इनकार नहीं किया और सकारात्मक आश्वासन दिया।


Social Plugin